ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : सिमुलतला में ट्रेन की चपेट में आई धोबघट की लड़की, गंभीर स्थिति में रेफर

गिद्धौर/सिमुलतला/जमुई (Gidhaur/Simultala/Jamui), 6 मार्च :

◆ कंटेंट : सुशांत
◆ इनपुट : अभिलाष कुमार 

बीते गुरुवार की दोपहर सिमुलतला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक 16 वर्षीय किशोरी जख्मी हो गई। जिसके बाद उसे अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल रेफ़र कर दिया गया।

घायल लड़की की पहचान गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत धोबघट गांव निवासी रणवीर सिंह की पुत्री सरस्वती कुमारी के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरस्वती अपनी बड़ी बहन पूजा के साथ देवघर से गुरुवार की दोपहर बैद्यनाथधाम-मोकामा मेमू पैसेंजर ट्रेन से गिद्धौर लौट रही थीं।

सिमुलतला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद लड़की टॉइलेट करने प्लेटफ़ॉर्म की दूसरी ओर उतरी थी। इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी। चलती ट्रेन मे चढ़ने के दौरान दुर्घटनावश उसका दाहिना पैर ट्रेन के पहिये के चपेट में या गया। 

वहीं लड़की के पिता रणवीर सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक लड़की को पटना रेफर किया गया है, जहां इलाज जारी है। स्थिति में सुधार है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ