चकाई/जमुई (Chakai/Jamui), 5 मार्च :
● सुधीर कुमार की रिपोर्ट
चकाई थाना क्षेत्र के नगड़ी निवासी सह पान विक्रेता मोनू मोदी के खाते से झांसा देकर साइबर ठगों द्वारा 18 हजार 100 रुपया निकाल लिया गया।पीड़ित द्वारा इस घटना की लिखित जानकारी चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार को दी गई।
दिये गए आवेदन में बताया गया कि गुरुवार दिन के लगभग 12 बजे उनके मोबाइल नम्बर 9955447034 पर 9144731418 से एक कॉल आया जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि वह जमुई राशन कार्ड कार्यालय से एमओ बोल रहा है। आपके राशन कार्ड का रिन्युवल होना है इसलिए आपके फोन पर ओटीपी भेजा हूँ। ओटीपी नम्बर बताइए।
मेरे द्वारा ओटीपी नम्बर बताए जाने पर मेरे एयरटेल पेमेंट खाता संख्या 9955447034 से 18 हजार 100 रुपया कट गया। मैंने जब पुनः उसके नम्बर पर फोन किया तो फोन कभी बन्द तो कभी नॉट रिचेबल आ रहा था। लगता है कि साइबर गिरोह द्वारा उनके पैसे निकाल लिए गए। वहीं थानाध्यक्ष ने आवेदन लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Social Plugin