Breaking News

6/recent/ticker-posts

खैरा : जनता दरबार में आये तीन मामले, एक का हुआ निष्पादन

खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 5 मार्च :

◆ रिपोर्ट : प्रह्लाद 

स्थानीय खैरा थाना परिसर में शनिवार के दिन अंचलाधिकारी श्री राम उराँव ने जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान भूमि संबंधित तीन मामला आए अंचलाधिकारी ने लोगों की समस्याएं सुनी।

इस बाबत जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी राम उराँव ने बताया कि शनिवार को जनता दरबार में जमीन विवाद से संबंधित तीन मामला आएम जिसमें  एक मामले को निष्पादित किया गया।

बिशनपुर पंचायत के सोखो गाँव के मोहम्मद ईशाक बनाम मोहम्मद मुस्ताक, दूसरा मामला खैरा पंचायत के खैरा गांव के छोटू रजक बनाम सुरेश रजक का निष्पादित किया गया।

तीसरा मामला खैरा गांव के गोपाल मांझी की पत्नी मनी देवी  बनाम कपिल देव मोदी के बीच जमीनी विवाद चल रहा है, जिसे राजस्व कर्मचारी के पास भेजा गया। जिसे अगले जनता दरबार में कर्मचारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करना है।

इस मौके पर अवर निरीक्षक शंकर दयाल राव, राजस्व कर्मचारी गोविंद प्रसाद, गौतम कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ