◆ विक्की कुमार की रिपोर्ट :
बालू उठाव के लिए गिद्धौर के रोड नंबर तीन से बड़ी संख्या में भारी वाहनों के आवागमन से दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट इमली पेड़ लाल बाबा स्थान के पास बड़ा नाली का पुलिया धंस गया। इस वजह से लंबे समय तक जाम लगा रहा।
घटना शनिवार शाम तीन बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस रास्ते बड़ी संख्या में भारी वाहन का प्रतिदिन आवागमन होता रहता है। जिस वजह से पुलिया टूटकर धंस गया। इससे दोनों ओर से गाड़ियों की कतार लग गई।
बताया गया कि इस नाले से गिद्धौर बाजार का पानी का निकास होता है। पुलिया टूट जाने से गाड़ियों के आवागमन के साथ साथ सामान्य राहगीरों को समस्या होगी। इसके अलावा अस्पताल आने वाले मरीजों और एम्बुलेंस को भी समस्या होगी।
0 टिप्पणियाँ