अलीगंज : निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी मो. शाहनवाज आलम ने चलाया जनसंपर्क अभियान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 2 मार्च 2022

अलीगंज : निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी मो. शाहनवाज आलम ने चलाया जनसंपर्क अभियान

अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 1 मार्च | चंद्रशेखर सिंह : अलीगंज प्रखंड के अलीगंज बाजार में मंगलवार को मुंगेर, जमुई, लखीसराय एवं शेखपुरा विधान परिषद सीट से निर्दलीय उम्मीदवार समाजसेवी मो. शाहनवाज आलम ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से जन संपर्क अभियान चलाया। 

उन्होंने जन संपर्क करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को वाजिब हक व अधिकार नहीं मिल पा रहा है। जो भी जीतकर गये फिर कभी वे क्षेत्र झाकने तक नही आते है। फिर चुनाव के समय ही क्षेत्र में सिर्फ वोट मांगने आते है।

उन्होने बताया कि मैं निर्दलीय उम्मीदवार बनकर विधान परिषद् का चुनाव लडूंगा। जनप्रतिनिधियों के मान सम्मान के साथ उनका हक व अधिकार के लिए अपनी आवाज को बुलंद करेंगे।

उन्होने अलीगंज प्रखंड के दर्जनो गांव का दौरा किया और मुखिया, वार्ड, पंचायत समिति सदस्यों से मिलकर जन संपर्क किया।

मौके मो नौशाद, मो शमशाद, मो नजीब अहमद, मौलाना सैफुललाह, कारी अब्दुल्ला, मौलाना इमतियाज, किशोर पाण्डेय, हरिकानत पाण्डेय, वार्ड सदस्य मो हैदर, पूर्व मुखिया ओबैदुल्लाह के अलावे दर्जनो मुखिया व नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के अलावे दर्जनो गणमान्य लोग मौजूद थे।

Post Top Ad -