चकाई : धूमधाम से हुआ शिव-पार्वती विवाह, बारात में शामिल हुए भूत-प्रेत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 2 मार्च 2022

चकाई : धूमधाम से हुआ शिव-पार्वती विवाह, बारात में शामिल हुए भूत-प्रेत



चकाई/जमुई (Chakai/Jamui), 2 मार्च | सुधीर कुमार :  प्रखंड के कई शिवालयों से शिव विवाह के पूर्व उनके बारात की सुंदर झांकी निकाली गई। इस मौके पर दुखिया बाबा शिव मंदिर गोला,नर्मदेश्वर धाम उरवा, रामचन्द्रडीह शिव मंदिर,चकाई थाना शिव मंदिर,प्रखंड कार्यालय के बगल स्थित शिव मंदिर,सरौंन शिव मंदिर,कानूनगो बंगला शिव मंदिर,करही, दुलमपुर, महेश्वरी ,बासुकीटांड,कर्णगढ़,माधोपुर आदि शिव मंदिरों से मंगलवार देर  रात तक बाबा भोलेनाथ की बारात  निकली।खास कर दुखिया बाबा गोला शिव मंदिर एवं नर्मदेश्वर धाम उरवा शिव मंदिर,रामचंद्रडीह एवं बासुकीटॉड से बाबा की बहुत ही आकर्षक बारात की झांकी निकाली गई।


इस मौके पर स्थानीय ग्रामीण भूत, बेताल,देवता,ऋषि ,मुनी आदि का रूप बनाकर बारात में बराती के रूप में शामिल हुए।वहीं शिव का रूप धरे दूल्हे सरकार को नन्दी रूपी वाहन पर बिठाकर नगर भर्मण करते हुए पुनः मन्दिर आकर बारात ठहरी। जहां सरातियों की और से बारातियों का स्वागत करते हुए जलपान कराया गया। उसके उपरांत विद्वान पंडितों द्वारा शिव पार्वती का विवाह वैदिक रीति रिवाज से कराया गया। इस मौके पर काफी उत्साह देखा गया।



बाराती सहित स्थानीय ग्रामीण बारात में शामिल ढोल- बाजे के धुन पर जम कर डांस करते दिखे तथा इस मौके पर खूब पटाखे चलाये गए।वहीं लोगों द्वारा भोलेनाथ एवं मां पार्वती का खूब जयकारा लगाया गया ।वही लोग


 अपने घरों की छतों तथा सड़क पर महिला, पुरूष, बच्चे शिव बारात की भव्यता, मनोरम झांकियां को देखने के लिये आतुर रहे। हर हर महादेव, बोल बम, ॐ नमः शिवाय के जयकारे से पूरा प्रखंड गुंजायमान हो उठा। भक्तों के बीच प्रसाद  वितरण किया गया। इसके उपरांत विधिवत मंत्रों के साथ शिव-पार्वती का विवाह कराया गया।


बारात में अमरनाथ चौधरी,शालीग्राम पांडेय,रविरंजन पांडेय,धर्मवीर आनन्द,जयानंद प्रसाद,सुनील सिन्हा,राजीव पासवान,अशोक पासवान,सुमन केशरी,मिथलेश राय,विजय सिन्हा, बमशंकर अम्बष्ट,संजय राय,सुभाष सिन्हा, विनय सिन्हा, रोहित राय,तेजनारायण शर्मा, मुरारी सिन्हा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु लोग शामिल थे।

Post Top Ad -