गिद्धौर : पंच मंदिर परिसर में कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ की हुई बैठक, रीवा अधिवेशन पर की गई चर्चा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 17 मार्च 2022

गिद्धौर : पंच मंदिर परिसर में कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ की हुई बैठक, रीवा अधिवेशन पर की गई चर्चा

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 17 मार्च : 
◆ डब्लू पंडित की रिपोर्ट
गिद्धौर प्रखंड के ऐतिहासिक पंच मंदिर के प्रांगण में बीते रविवार को कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ के नव नियुक्त प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज रजक की अध्यक्षता में एक प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष मनोज रजक ने कहा कि संगठन मजबूती के लिए नियमित रूप से बैठक होना अनिवार्य है और उसमें सभी सदस्यों को बढ़-चढ़कर भाग लेना भी बहुत जरूरी है तभी संगठन में मजबूती बनी रहेगी।
वहीं जिलाध्यक्ष योगेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 24 और 25 अप्रैल को मध्य प्रदेश में होने वाले रीवा अधिवेशन में भाग लेने के लिए से जिला से कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ के दर्जनभर से भी अधिक सदस्य भाग लेने जा रहे हैं।

इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार रजक, जिलाध्यक्ष योगेंद्र यादव, जिला सचिव मदन यादव, अरुण कुमार साव, पप्पू यादव, भरत भूषण, शिव शंकर तांती, कृष्ण नंदन झा, अंतर्यामी झा, खजांची साव, सुकदेव वैध के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे।

Post Top Ad -