कार्यक्रम में यूपी-बिहार की सूपस्टार गायिका नंदनी स्वराज ने अपनी उम्दा गायकी से समां बांध दिया। उन्होंने एक से बढ़कर एक भक्ति भजनों व गानों की प्रस्तुति दी। नंदनी स्वराज की प्रस्तुतियों पर दर्शक रातभर झूमते रहे। इस बारे में नंदनी ने कहा कि कार्यक्रम बहुत शानदार हुआ। आयोजकों का पूरा सहयोग मिला और दर्शकों ने बहुत प्यार दिया।कार्यक्रम में गायक शिवेश मिश्रा ने भी अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने अपनी गायकी से माहौल से भक्तिमय कर दिया।
कार्यक्रम के शुरुआत से पूर्व आयोजकों द्वारा कलाकारों का स्वागत-सत्कार किया गया। मंच संचालन इस्लामनगर के मुखिया दिलीप रावत ने किया। इस सफल आयोजन में अलीगंज प्रखंड प्रमुख के पति मुकेश यादव का सक्रीय योगदान रहा।
कार्यक्रम के शुरुआत से पूर्व आयोजकों द्वारा कलाकारों का स्वागत-सत्कार किया गया। मंच संचालन इस्लामनगर के मुखिया दिलीप रावत ने किया। इस सफल आयोजन में अलीगंज प्रखंड प्रमुख के पति मुकेश यादव का सक्रीय योगदान रहा।