Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई : महाशिवरात्रि पर बम-बम भोले व हर-हर महादेव से गूंजा शिवालय, शिव मंदिरों में उमड़ी भीड़

चकाई/जमुई (Chakai/Jamui), 2 मार्च | सुधीर कुमार : महाशिवरात्रि के मौके पर प्रखंड के सभी शिवालयों में  मंगलवार को भगवान भोलेनाथ एवं मां पार्वती की पूजा-अर्चना को ले अहले सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी । इस पावन अवसर पर प्रखंड के  रामचंद्रडीह शिव मंदिर, गोला दुखिया बाबा मंदिर,बासुकीटॉड, कानूनगो बंगला मंदिर, नर्मदेश्वर धाम उरवा, बटपार, सरोन्न,बिचकोडवा, महेश्वरी, धोवघट, करही, घोरमो सभी शिव मंदिरों में भक्तों की पूजा-अर्चना को लेकर तांता लगा रहा। गोला दुखिया बाबा शिवमंदिर ,रामचंद्रडीह शिवालय,बासुकीटॉड एवं बाबा नर्मदेश्वर धाम उरवा से बाबा भोलेनाथ की शादी एवं बारात निकाली गई।

इधर सरौन शिवमंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालु अक्षत, जल, वेलपत्र, धतूरा, भांग, फूल से भरी थाली को लेकर भगवान की पूजा-अर्चना की। कई जगह तो शिव बारात के साथ आकर्षक झांकी भी निकाली गई।

सरौन शिव मंदिर से कई देवी-देवताओं के साथ-साथ भूत, बेताल एवं जानवरों के रूप में लोगों को सजाकर ढोल नगाड़ों के बीच बारात निकाला गया। प्रखंड के सरौन, बटपार, पहाड़िया महादेव बसबुटी, महेश्वरी शिव मंदिर, दुलमपुर, गोला दुखहरण शिव मंदिर, रामचंद्रडीह शिव मंदिर,बासुकी टॉड, उरवा, घोरमो शिव मंदिर, बिचकोड़बा आदि में महाशिवरात्रि को लेकर उत्साह देखा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ