Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई : 2 अप्रैल को एबीवीपी का मुंगेर विश्वविद्यालय स्तरीय छात्र सम्मेलन का आयोजन, हुई बैठक


चकाई/जमुई (Chakai/Jamui), 6 मार्च :

सुधीर कुमार की रिपोर्ट :

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) द्वारा जनजातीय छात्रों के मूल-भूत समस्या, शिक्षा में सुधार एवं छात्रों के उत्थान को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय (Munger University) के जनजातीय छात्रों के विशाल छात्र सम्मेलन का आयोजन आगामी 2 अप्रैल को जमुई जिलान्तर्गत चकाई प्रखंड के फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय चकाई (Phalguni Prasad Yadav College Chakai) में होना तय किया गया है।
इसकी सफलता को लेकर एबीवीपी (ABVP) के चकाई कार्यालय में रविवार को एक बैठक बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता एबीवीपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो. महेंद्र राय ने किया।

इस बैठक में विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी ने नवनिर्वाचित प्रांत जनजातीय कार्य सह छात्र प्रमुख सुरेश मरांडी को बधाई दिया। विश्वविद्यालय में जनजाति छात्रों की समस्या एवं उत्थान को लेकर महासम्मेलन की सफलता हेतु बैठक में एक टीम की घोषणा की गई है।
जिसमें कार्यक्रम संयोजक सुरेश मरांडी, व्यवस्था प्रमुख कृष्ण गोपाल राय, कार्यक्रम प्रमुख कृष्ण कुमार गुप्ता, सहित इस कार्यक्रम में एबीवीपी के दीपक कुमार शर्मा, बैकुंठ पासवान, नगर मंत्री साजन कुमार, दयानंद तांती, प्रमोद यादव, चंदन कुमार चौधरी, आकाश भारती, गणेश कुमार राय, संतोष मरांडी, मनोज मुर्मू, किशोर हेम्ब्रम, मानेल हांसदा, सूरज कुमार गुप्ता, विनोद सोरेन को कार्यक्रम सफल बनाने की जिम्मेवारी दी गई है।

वहीं एबीवीपी के जमुई जिला संयोजक ने कहा कि पूरे विश्वविद्यालय से लगभग एक हजार से अधिक जनजाति छात्रों का इस सम्मेलन में भाग लेना तय किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ