गिद्धौर : बिजली के खंभे में बालू लदे ट्रक ने मारी टक्कर, टूटा हाई टेंशन तार, 6 घंटों तक गुल रही बिजली

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 28 मार्च :
> विक्की कुमार की रिपोर्ट :
गिद्धौर के तीन नंबर रोड से ट्रकों के आवागमन की वजह से आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीते रविवार को बालू लड़े ट्रक की दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बिजली के पोल से हुई टक्कर के बाद हाईटेंशन तार टूट गया। जिससे करीब छह घण्टों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को बालू लदे मालवाहक ट्रक ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी। जिससे हाई टेंशन तार टूट गया। इस वजह से भीषण गर्मी में करीब छह घंटों तक बिजली नहीं रही। बिजली न रहने से आम लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा।

बिजली खंभा व हाई टेंशन तार टूट जाने की सूचना विभाग को ग्रामीणों द्वारा दी गई। जिसके बाद मरम्मत कर पुनः बिजली सप्लाई चालू कराया गया। इस दौरान गिद्धौर के कई इलाकों में बिजली बाधित रही।

Promo

Header Ads