खैरा : हथियार के बल पर देर शाम एसबीआई के सीएसपी संचालक से 2.75 लाख की लूट

खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 10 मार्च :
◆ रिपोर्ट : प्रह्लाद
जमुई के खैरा थाना क्षेत्र में बड़ी लूट की घटना हुई है. यहां हथियार के बल पर एसबीआई के सीएसपी संचालक से 2 लाख 75 हजार की लूट शाम के वक़्त हुई.

इस बारे में थाना क्षेत्र के बोझायत गांव निवासी पवन कुमार मोदी ने बताया कि मैं अपने गांव में सीएसपी का संचालन करता हूं. बुधवार को दोपहर बाद मैं भारतीय स्टेट बैंक की गोपालपुर शाखा से 2 लाख 75 हजार रुपये निकालकर अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था. इस दौरान जब मैं गिद्धेश्वर जंगल के समीप से गुजर रहा था, तब 6 की संख्या में हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने मेरा रास्ता रोका और पिस्तौल निकालकर मेरे सिर पर सटा दिया. इस दौरान अपराधियों ने मुझसे पैसे लूट लिए तथा फरार हो गए. 

पीड़ित ने घटना की लिखित सूचना थाने में दी है. हालांकि समाचार संप्रेषण तक मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी थी, लेकिन पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी.

Promo

Header Ads