◆ इनपुट : बिक्की कुमार
निजुआरा से गिद्धौर की ओर आने वाली सड़क पर ओवरलोड मालवाहक ट्रक के असंतुलित हो जाने से बड़ा हादसा होने से बचा। घटना गुरुवार शाम की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मालवाहक ट्रक गिद्धौर की ओर आ रहा था। जहां बंधौरा की ओर जाने वाली सड़क से 20 कदम पूर्व मालवाहक ट्रक सड़क से नीचे उतर गया और बिजली के खंभे पर झुक गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि बिजली का खंभा न होता तो ट्रक खेत में पलट जाता।
चालक ने बिजली के खंभे पर ट्रक झुकते ही इंजन बंद कर दिया, इससे बड़ी घटना होने से बच गई।