आर्यावर्त डिजिटल न्यूज समूह में शामिल हुआ गिद्धौर डॉट कॉम

गिद्धौर/पटना (18 फरवरी 2022) : जमुई जिले का प्रचलित न्यूज पोर्टल गिद्धौर डॉट कॉम बिहार के प्रसिद्ध डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म आर्यावर्त समूह में शामिल हो गया है। आगे से उक्त पोर्टल के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम एवं अन्य समस्त डिजिटल प्लेटफार्म भी आर्यावर्त समूह के ही माने जायेंगे। उक्त बातें गिद्धौर डॉट कॉम के एडिटर-इन-चीफ सुशांत सुंदरम सुंदरम ने बताई। उन्होंने कहा कि मीडिया को निष्पक्ष रखने की जिम्मेदारी निभाते हुए गिद्धौर डॉट कॉम आगे भी ईमानदारीपूर्वक नई उर्जा के साथ काम करता रहेगा।

उक्त बातों की पुष्टि करते हुए आर्यावर्त न्यूज के प्रबंध सम्पादक अनूप नारायण सिंह ने कहा कि आर्यावर्त भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संबद्ध डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है। उन्होंने कहा कि मीडिया के सशक्तिकरण से लोकतंत्र सशक्त होता है। साथ मिलकर चलने से ताकत बढ़ती है। इसलिए भविष्य में अगर देश के अन्य डिजीटल प्लेटफार्म भी आर्यावर्त समूह में आने की इच्छा जताएंगे, तो उनका भी स्वागत किया जायेगा।

Promo

Header Ads