Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : आधुनिक तकनीक से खेती के लिए केवाल के राजा बाबू केशरी को मिला किसान श्री सम्मान

पूर्वी गुगुलडीह/गिद्धौर (Purvi Guguldih/Gidhaur), 23 फरवरी :
◆ कंटेंट : सुशांत
◆ इनपुट : तारकेश्वर कुमार निराला
गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के केवाल गांव निवासी राजा बाबू केशरी को आधुनिक तकनीक से खेती करने के लिए आत्मा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में किसान पुरस्कार योजना के तहत धान उत्पादन में गिद्धौर प्रखंड स्तर पर कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा जमुई द्वारा किसान श्री सम्मान से पुरस्कृत किया गया। यह कार्य किसान पुरस्कार योजना के तहत गेहूं उत्पादन में कार्यान्वयन किया गया है।
इसके लिए कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा जमुई द्वारा परियोजना निदेशक पंकज कुमार सिंह के सौजन्य से जमुई जिला स्थापना दिवस के मौके पर बिहार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह के द्वारा प्रदान किया गया।

इस बारे में राजा बाबू केशरी ने बताया कि कृषि कार्य उनके परिवार में पुश्तैनी चला आ रहा है। वे 2016-17 वित्तीय वर्ष से खेती का काम कर रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए किसान श्री का सम्मान पाकर बहुत खुशी महसूस हो रही है। 5-6 एकड़ भूमि पर आधुनिक तकनीक से गेहूं उत्पादन के लिए इस वर्ष चयन किया गया। जिसमें प्रशस्ति पत्र एवं दस हजार रुपये नगद राशि से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ