गिद्धौर : बीस शिक्षक-शिक्षिकाओं को बिहार पंचायत राज पदाधिकारी अपराजिता ने दिया नियुक्ति पत्र - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

गिद्धौर : बीस शिक्षक-शिक्षिकाओं को बिहार पंचायत राज पदाधिकारी अपराजिता ने दिया नियुक्ति पत्र

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 23 फरवरी : बिहार सरकार (Bihar Government) के निर्देशानुसार प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा घोषित तय तिथि के अनुसार आज प्रखंड संसाधन केंद्र गिद्धौर में कुल बीस शिक्षक-शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। सभी चयनित अभ्यर्थियों को बिहार पंचायत राज पदाधिकारी सह सचिव प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई गिद्धौर की अपराजिता के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।
कुल बीस चयनित अभ्यर्थियों में से नौ अभ्यर्थियों को स्नातक ग्रेड के विभिन्न विषयों का, छह अभ्यर्थियों को प्रखंड बेसिक ग्रेड का एवं पंचायत नियोजन इकाई के तहत बेसिक ग्रेड में पतसंडा पंचायत से एक, गंगरा पंचायत से एक, कोल्हुआ पंचायत से दो, सेवा पंचायत से एक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।
शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण करते हुए सचिव प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई गिद्धौर की अपराजिता ने शुभकामना देते हुए कही कि आपलोगों को बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। हमें आशा ही नही पूर्ण विश्वास है आपलोग इसे बखूबी निभाएंगे।

नियुक्त पत्र प्राप्त करते हुए अभ्यर्थी पूनम कुमारी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कही कि बहुत दिनों से इस नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रही थी, मैं अपने कर्तव्य का अक्षरशः खरी उतरूंगी।
नियुक्ति पत्र वितरण में रामाश्रय कुमार, शमी कुमार, दिलीप मंडल, बशिष्ट यादव, राजीव वर्णवाल, बिकास पासवान, मुरारी गुप्ता, पंचायत सेवक राम निरंजन मंडल, पन्ना लाल ठाकुर, दयानंद साव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Post Top Ad