◆ इनपुट : तारकेश्वर कुमार निराला
गुरुवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के वार्ड संख्या 4 के वार्ड सचिव पद के लिए चुनाव कराया गया. यह चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ.
पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के वार्ड संख्या 4 के वार्ड सचिव पद के लिए हुए चुनाव में बीरेंद्र कुमार को 254 मत, कुलदीप यादव को 78 मत एवं रामस्वरूप यादव को 30 मत प्राप्त हुए.
इस चुनाव में पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के वार्ड संख्या 4 के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नवनिर्वाचित वार्ड सचिव बीरेंद्र कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कुलदीप यादव को 176 मतों से पराजित कर विजय हासिल किया।
सभी प्रतिद्वंदी सहित मतदाताओं ने बीरेंद्र कुमार को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।