पूर्वी गुगुलडीह/गिद्धौर (Purvi Guguldih/Gidhaur), 15 फरवरी :
◆ कंटेंट : सुशांत
◆ इनपुट : तारकेश्वर कुमार निराला :
प्रखंड अंतर्गत पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के केवाल गांव के नदी क्रिकेट मैदान में प्रतिवर्ष की तरह केवाल प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है। इसका उद्घाटन बीते सोमवार 14 फरवरी को की गई। यह इस लीग का पांचवां सीज़न है।
केवाल प्रीमियर लीग - सीज़न 5 का उद्घाटन गिद्धौर प्रखंड के प्रमुख पंकज यादव ने किया। उन्होंने उद्घाटन मुकाबले में खेलने वाले दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाया एवं उनका परिचय लिया। जिसके बाद फीता काटकर लीग की विधिवत शुरुआत की गई।
इसके पूर्व आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि पंकज यादव एवं विशिष्ट अतिथि ललन राम का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
बता दें कि केवाल प्रीमियर लीग - सीज़न 5 में कुल पांच टीमें खेल रही हैं। जिनमें केवाल स्टार इलेवन, केवाल चैलेंजर्स, केवाल वारियर्स, केवाल नाइट राइडर्स एवं केवाल सुपर किंग्स शामिल हैं।
वहीं लीग के सफल आयोजन में रितिक सिंह, दिवाकर तांती, सौरव सिंह, अंजन मांझी, उपेंद्र यादव सहित अन्य कार्यकर्ता अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ