बजट में सभी वर्गों का रखा गया ख्याल, समुचित विकास की है उम्मीद : दामोदर रावत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

बजट में सभी वर्गों का रखा गया ख्याल, समुचित विकास की है उम्मीद : दामोदर रावत

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 1 फ़रवरी : मंगलवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया. जिसके बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वर्तमान झाझा विधायक (Jhajha MLA), बिहार सरकार में पूर्व मंत्री व गिद्धौर निवासी दामोदर रावत (Damodar Rawat) ने कहा कि बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. सूक्ष्म और लघु उद्योगों को बढ़ावा देने से लेकर किसानों को सहायता प्रदान करने का भी विशेष प्रावधान किया गया है.

विधायक दामोदर रावत ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पीएम ई-विद्या से अब सभी बच्चों को पूरक शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिल सकेगी. डाकघरों को कोर बैंकिग से जोड़कर बैंकिग सेवा को जन-जन से जोड़ने की कोशिश की गई है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों तक बैंकिंग सेवाएँ सुगमता से पहुंचेंगी. इसके अलावा कई आवश्यक सामग्रियों को सस्ता कर लोगों को राहत भी दी गई है. साथ ही आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने को ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया है. इस बजट से देश, बिहार और जमुई के समुचित विकास की उन्हें उम्मीद है.

Post Top Ad -