गिद्धौर : माँ त्रिपुर सुंदरी तालाब में डूबा व्यक्ति, नहीं मिला कोई सुराग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 1 February 2022

गिद्धौर : माँ त्रिपुर सुंदरी तालाब में डूबा व्यक्ति, नहीं मिला कोई सुराग

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 1 फ़रवरी : गिद्धौर में मंगलवार की शाम से चर्चाओं का बाजार गर्म है. हवा में आग की तरह एक खबर फैली है, जिसके बाद इस बारे में जानने के लिए लोग उत्सुक हैं. दरअसल गिद्धौर के अति प्राचीन माँ त्रिपुर सुंदरी तालाब में मंगलवार की शाम एक अज्ञात व्यक्ति के डूबने का मामला सामने आया. जिसके बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस तालाब में एक व्यक्ति कुछ फेंकने आया था, जिस दौरान वो डूब गया. वहां मौजूद लोग कुछ कर या समझ पाते कि वो पानी की गहराइयों में समाता चला गया. घटना लगभग शाम चार बजे के आसपास की बताई जा रही है.

घटना की सूचना निकटम गिद्धौर थाना को दी गई. जिसके बाद थानाध्यक्ष अमित कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
देखें वीडियो >>


प्रशासन की निगरानी में स्थानीय तैराक तालाब में उतरे लेकिन घंटों प्रयास के बाद भी डूबे व्यक्ति का थाह पता नहीं चल सका.

खबर लिखे जाने तक डूबने वाले व्यक्ति का पता नहीं चल सका है और न ही किसी प्रकार की कोई सूचना हाथ लगी है.

[इनपुट : तारकेश्वर कुमार निराला, अमित कुमार, किशोर कुमार दास]

Post Top Ad