Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई-मुंगेर को जोड़ने वाले गंगटा जंगल की सड़क पर घंटों लगता है जाम, राहगीर परेशान

 


लक्ष्मीपुर/जमुई (Laxmipur/Jamui), 19 फरवरी : बिहार के दो प्रमुख जिलों जमुई और मुंगेर को आपस मे जोड़ने वाले गंगटा जंगल में आये दिन लगने वाले सड़क जाम से लोग परेशान हैं। बता दें कि इस रास्ते में सड़क की चौड़ाई अधिक नहीं है। जिस वजह से एक ही समय में दोनों ओर से बड़े वाहनों के आ जाने से जाम की समस्या हो जाती है।



प्रतिदिन बड़े वाहन इस रास्ते से जमुई से मुंगेर एवं मुंगेर से जमुई आवाजाही करते हैं। ऐसे में छोटे निजी व यात्री वाहन पर यात्रा करने वाले राहगीरों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कई बार तो बड़े वाहनों में खराबी आ जाने और बीच रास्ते बंद हो जाने की वजह से गंगटा जंगल में घण्टों जाम लग जाता है।



बीच जंगल घंटों भूखे, प्यासे रहने से विशेषकर बच्चे, महिलाओं, बुजुर्गों व बीमारों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ