जमुई (Jamui), 3 फरवरी : जिले में कुल 28 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट (Intermediate) 2022 की वार्षिक परीक्षा प्रथम दिन शांतिपूर्ण , स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुआ। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी डेटशीट के मुताबिक परीक्षा तय समय , पाली और तारीख पर संचालित की गई। परीक्षा (Examination) केंद्रों (Center) पर कोरोना (Corona) गाइडलाइंस (Guidelines) का भी अनुपालन किया गया।
बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। प्रथम पाली पूर्वाह्न 09 : 30 से अपराह्न 12 : 45 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 01 : 45 से अपराह्न 05 : 00 बजे तक निर्धारित है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्गत निर्देश के अनुसार परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पूर्व तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई।
जिलाधिकारी (DM) अवनीश कुमार सिंह (Avnish Kumar Singh) ने बताया कि जमुई जिला (Jamui District) में इंटरमीडिएट 2022 की वार्षिक परीक्षा के सफल आयोजन के लिए कुल 28 परीक्षा केंद्रों का गठन किया गया है। प्रथम दिन प्रथम पाली में 7949 की जगह 7849 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए वहीं द्वितीय पाली में 11216 के विरुद्ध 10994 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। प्रथम पाली में जहां 100 परीक्षार्थी विभिन्न कारणों से अनुपस्थित रहे वहीं द्वितीय पाली में इनकी संख्या 222 दर्ज की गई।
प्रथम पाली में मध्य विद्यालय खैरा (Khaira) से 01 , महाराजा चंद्रचूड़ विद्या मंदिर गिद्धौर (MCV Gidhaur) से 01 , +2 हाई स्कूल जमुई बाजार (High School Jamui Market) से 02 , महात्मा गांधी हाई स्कूल झाझा (Mahatma Gandhi High School, Jhajha) से 01 तथा बालिका हाई स्कूल झाझा (Girls High School, Jhajha) से 01 कुल 06 परीक्षार्थियों को विभिन्न कारणों से परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया वहीं द्वितीय पाली में मध्य विद्यालय खैरा (Middle School, Khaira) से 01 , हाई स्कूल खैरा (High School Khaira) से 01 , उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंगारपुर से 05 तथा +2 उच्च विद्यालय जमुई बाजार से 04 कुल 11 अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
डीएम सिंह ने कहा कि सम्बंधित परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण मे संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी , चलंत दंडाधिकारी , पुलिस अधिकारी और पुलिस बलों को पर्याप्त संख्या में तैनात किया गया है। परीक्षा अवधि तक केंद्र के आस - पास के फोटो स्टेट के सभी दुकान बंद रहेंगे। सभी परीक्षार्थी अनिवार्य रूप से मास्क (Mask) का उपयोग करेंगे। वर्तमान में सर्दी को देखते हुए परीक्षार्थी जूता - मोजा पहनकर परीक्षा देंगें। परंतु फ्रिस्किंग के क्रम में उन्हें सहयोग करना पड़ेगा।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसी कैमरे लगाए गए हैं।तीसरी आंख की निगहबानी में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा से सम्बंधित सभी जनों को कोरोना गाइडलाइंस का अनुपालन अनिवार्य रूप से करना है। इसके तहत मास्क , सैनेटाइजर के साथ - साथ सामाजिक दूरी को अमल में लाया जाना है। सीसीटीवी और विडियो ग्राफी की व्यवस्था की गयी है। इसके अतिरिक्त सभी प्रकार के इलेक्टॉनिक उपकरणों को केंद्र पर ले जाने की मनाही है।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किए जाने की बात - बताते हुए कहा कि परीक्षार्थी के साथ अभिभावक स्वच्छ और कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने में यथोचित सहयोग दें।
उधर डीडीसी आरिफ अहसन , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , डीईओ कपिलदेव तिवारी , जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक , नगर थानाध्यक्ष चंदन कुमार समेत सभी प्रतिनियुक्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी शांतिपूर्ण , स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन के लिए कटिबद्ध नजर आए। सभी सम्बंधित अधिकारी परीक्षा केंद्रों का लगातार भ्रमण , अवलोकन और निरीक्षण करते देखे गए।
उल्लेखनीय है कि इंटरमीडिएट 2022 की वार्षिक परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई जो अगामी 14 फरवरी तक जारी रहेगी। प्रथम दिन प्रशासनिक चौकसी के कारण सम्बंधित परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
Social Plugin