● कंटेंट : सुशान्त
● इनपुट : बिक्की कुमार
एनएच - 333 गिद्धौर-झाझा मुख्य मार्ग पर रविवार को गांधी आश्रम, गंगरा के निकट एक 75 वर्षीय महिला सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई. मिली जानकारी अनुसार मुनि रावत की पत्नी 75 वर्षीय टूना देवी गांधी आश्रम, गंगरा के निकट सड़क किनारे जा रही थी, तभी झाझा की ओर से आ रहे एक बाइक सवार ने अचानक आकर धक्का मार दिया.
धक्का इतना जोरदार था कि महिला सड़क पर अचेत हो गिर पड़ी. गिद्धौर थाना में इसकी तुरंत सूचना दी गई. जिसके बाद आनन-फानन में दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहाँ ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. हंसराज पाठक ने घायल महिला का उपचार किया.
घायल महिला के कमर में चोट आई है और सर फट गया है. महिला को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद 6 टांकें लगाए गए हैं.
जिसके बाद आगे के उपचार के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां महिला के जांच और उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया.
धक्का मारने वाले बाइक सवार की पहचान खड़हुआ के स्व. शुक्र साह के पुत्र सुरेंद्र साह के रूप में हुई है.