Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : बिहार पुलिस सप्ताह-2022 में अधिकारियों के साथ दौड़े जवान और आमजन

जमुई (Jamui), 28 फरवरी : बिहार पुलिस सप्ताह - 2022 के अंतर्गत शनिवार को जमुई शहर स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर "रन फॉर पीस" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर पीस के तहत मिनी मैराथन दौड़ में शामिल पुलिस अधिकारियों, जवानों के साथ आमजनों को पुलिस लाइन मलयपुर तक की करीब 10 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए रवाना किया।
"रन फॉर पीस" के तहत शौर्य ने शौर्यबाण होने का साक्ष्य किया पेश
पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन स्वयं भी दौड़ में शामिल हुए और रिकॉर्ड समय में निर्धारित दूरी को तय कर नाम के अनुरूप शौर्यबाण होने का साक्ष्य पेश किया। सात दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का समापन रविवार को किया गया।

एएसपी अभियान ओंकार सिंह, एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय अभिषेक सिंह, पुलिस लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह, पुलिस अधिकारी राजीव कुमार समेत दर्जनों अधिकारियों, जवानों और आमजनों ने मिनी मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया और जिलेवासियों को अमन का पैगाम दिया। श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम जमुई के मैदान से दौड़ते हुए सभी प्रतिभागी पुलिस केंद्र मलयपुर पहुंचे और यहीं पर इस दौड़ का समापन किया गया। 
पुलिस लाइन मलयपुर में किया गया विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत
पुलिस अधीक्षक डॉ. सुमन पुलिस लाइन कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में उपस्थित होकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एसएसबी के जवान विनोद सिंह नेगी, द्वितीय स्थान पर कब्जा जमाने वाले सीआरपीएफ के जवान पी. दिनेश तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाले सिपाही सचिन कुमार को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

वहीं क्रमशः मनोज कुमार यादव, उपेंद्र कुमार, नितिन मलिक, संजीव कुमार, गणेश कुमार, उत्तम कुमार शर्मा, ज्ञान सिंह, सत्यम शर्मा, सुनील कुमार यादव और भुवनेश्वर कुमार को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने मिनी मैराथन दौड़ में शामिल तमाम लोगों को शुभकामना देते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। एसपी ने इस अवसर पर कहा कि यह गर्व की बात है की हम बिहार पुलिस की सेवा में है। बिहार पुलिस सप्ताह मनाना हमारा सौभाग्य है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ