गिद्धौर : बिहार इंटरनेशनल बेसिक स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस, निदेशक ने किया ध्वजारोहण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 27 जनवरी 2022

गिद्धौर : बिहार इंटरनेशनल बेसिक स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस, निदेशक ने किया ध्वजारोहण

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 27 जनवरी : गुरुवार को बिहार इंटरनेशनल बेसिक स्कूल (Bihar International Basic School) में कोविड-19 से बचाव के गाइडलाइंस का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया गया। निदेशक अंजू कुमारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आर. के. मिश्रा ने बच्चों को बताया कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश को पूर्ण स्वराज्य घोषित किया गया था और इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था।

यही कारण है कि प्रतिवर्ष 26 जनवरी को भारत का गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। चूंकि यह दिन किसी विशेष धर्म, जाति या संप्रदाय से न जुड़ कर राष्ट्रीयता से जुड़ा है, इसलिए देश का प्रत्येक नागरिक इसे राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाता है।
इस अवसर पर उज्ज्वल राज, ज्योति कुमारी, शिवानी कुमारी सहित विद्यालय के विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

Post Top Ad -