चकाई/जमुई (Chakai/Jamui), 7 जनवरी : चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत नगड़ी गांव निवासी कलीम उर्फ लोचन मिस्त्री ने 35 किलो का बकरा किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने को लेकर चकाई थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है.
इस सम्बंध में पीड़ित नगड़ी गांव निवासी कलीम उर्फ लोचन मिस्त्री द्वारा चकाई थाने में दिए गये आवेदन में बताया है की उसका 35 किलो का काला रंग का बकरा (खस्सी) मंगलवार 4 जनवरी को नगड़ी गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप चर रहा था.इसी बीच अज्ञात व्यक्ति द्वारा बकरा को मोटरसाइकिल से लेकर भाग गया.
वहीं चकाई पुलिस आवेदन के आधार पर बकरे की खोजबीन कर रही है.
Social Plugin