चकाई/जमुई (Chakai/Jamui), 12 जनवरी | बिधुरंजन उपाध्याय : चंद्रमंडीह पुलिस एवं सीआरपीएफ 215 बल द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में चंद्रमंडीह थाना कांड-59/18 का फरार हार्डकोर नक्सली श्यामलाल बेसरा उर्फ डॉक्टर बेसरा को जमूई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार नक्सली बिहार-झारखण्ड के पूर्वोतर एरिया के नक्सल संगठन का सदस्य है.
जमूई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन एवं सीआरपीएफ 215 बटालियन के कमांडेंट जोगेंद्र सिंह मौर्य को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि चन्द्रमण्डी थाना काण्ड सं0-59/18 के फरार नक्सली श्याम लाल बेसरा उर्फ डॉक्टर बेसरा,पिता-बड़का बेसरा,साकिन-सगवरिया,थाना-सोनो,जिला-जमुई अपने घर पर मौजूद है.
सूचना प्राप्त होते ही यथाशीघ्र एक टीम का गठन किया गया.इस टीम में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान ओंकार सिंह,सीआरपीएफ 215 के द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार,चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष बृज भूषण सिंह,अल्फा 215 सीआरपीएफ की टीम एवं तकनिकी / नक्सल सेल द्वारा संयुक्त टीम का गठन किया गया.पुलिस टीम के द्वारा बुधवार की सुबह जमूई जिला अंतर्गत सोनो थाना क्षेत्र के सगवरिया गांव में छापामारी किया गया.
छापामारी के दौरान वर्षो से फरार चल रहे नक्सली श्याम लाल बेसरा उर्फ डॉक्टर बेसरा को गिरफ्तार किया गया.उक्त गिरफ्तार नक्सली बिहार-झारखण्ड के पूर्वोतर एरिया के नक्सल संगठन का सदस्य है एवं नक्सलियों का इलाज किया करता था.नक्सली की गिरफ्तारी जमूई पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.
*छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं बल*
1. द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार 215 बटालियन !!
2. ओंकार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक अभियान !!
3.बृज भूषण सिंह थानाध्यक्ष चन्द्रमण्डी थाना !!
4 . सीआरपीएफ अल्फा कंपनी
5 तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी / कर्मी
*गिरफ्तार नक्सली का नाम व पता*
नक्सली श्याम लाल बेसरा उर्फ डॉक्टर बेसरा,पिता-बडका बेसरा,साकिन-सगवरिया,थाना - सोनो जिला -जमुई !!
गिरफ्तार नक्सली का आपराधिक इतिहास
चन्द्रमण्डी थाना काण्ड सं0-59/18,दिनांक- 14.08.18,धारा 302/201/1208/427/34 भादवि 16,17,18,19,20,21,22 UAP Act
2. चन्द्रमण्डी थाना काण्ड सं0-60/18 दिनांक 14.08.18 धारा -307/120B/121A/124A/34 भादवि 16,17,18,19,20,21,22 UAP Act