जमुई : गणतंत्र दिवस पर डीएम ने बापू की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, बताये मार्ग पर चलने का लिया संकल्प - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 27 January 2022

जमुई : गणतंत्र दिवस पर डीएम ने बापू की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, बताये मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

जमुई (Jamui), 27 जनवरी : जमुई डीएम अवनीश कुमार सिंह ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर समाहरणालय परिसर में अवस्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें हृदयतल से नमन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भारत की आजादी के लिए अहिंसा के पुजारी बापू के अहम योगदान को देश हमेशा याद करेगा।
श्री सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) को वर्त्तमान में भी प्रसांगिक करार देते हुए कहा कि उनके बताए मार्गों पर चलकर ही हम देश की संप्रभुता को अक्षुण्ण रख सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन, डीडीसी आरिफ अहसन, डीटीओ कुमार अनुज, एसडीएम अभय कुमार तिवारी समेत कई अधिकारियों ने भी बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर एएसडीएम प्रकाश रजक, वरीय उप समाहर्त्ता शशि शंकर, शशांक कुमार, स्वतंत्र कुमार सुमन, डीसीएलआर भारती राज, आर. के. दीपक, गुलाब लकड़ा, सीमा कुमारी, एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय अभिषेक सिंह, पुलिस लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष चंदन कुमार, समाजसेवी सूर्यावस्त, सत्यजीत मेहता एवं अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Post Top Ad