Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : कुशल युवा कार्यक्रम के दिसंबर बैच के लिए बीएसडीसी में हुए 17 नामांकन


गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 9 दिसंबर | सुशान्त साईं सुन्दरम : युवाओं के कौशल विकास के मद्देनजर बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत कुशल युवा कार्यक्रम के दिसंबर बैच में गिद्धौर के प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित हो रहे बीएसडीसी में 17 नामांकन हुए हैं। उक्त जानकारी बीएसडीसी गिद्धौर के सेंटर कोऑर्डिनेटर चुनचुन यादव ने दी।

उन्होंने बताया कि अक्टूबर बैच के क्लासेज अभी जारी हैं। जिसमें 28 बच्चे नामांकित हैं और नियमित कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कम्प्यूटर सीएस, आईटी एवं सॉफ्ट स्किल की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। दिसंबर बैच के लिए 17 नामांकन हुए हैं।
उन्होंने बताया कि कुशल युवा कार्यक्रम के 3 माह के कोर्स में कंप्यूटर की दक्षता के साथ-साथ सॉफ्ट स्किल की प्रशिक्षण भी युवाओं को दी जाती है।

बता दें कि बीएसडीसी गिद्धौर में सेंटर कोऑर्डिनेटर चुनचुन यादव के मार्गदर्शन में एलएफ पंकज कुमार एवं अभिलाष कुमार द्वारा युवाओं के कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ