गिद्धौर : दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज से पहले हो रहा कोरोना जांच - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 19 दिसंबर 2021

गिद्धौर : दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज से पहले हो रहा कोरोना जांच

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 19 दिसम्बर | सुशांत साईं सुन्दरम : कोरोना महामारी (Corona Virus) के रोकथाम और संक्रमण पर रोक के लिए गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Digvijay Singh Public Health Center) में आरटीपीसीआर (RTPCR) और कोविड एंटीजन टेस्ट (Covid Antigen Test) के माध्यम से मरीजों की जांच बड़ी संख्या में की जा रही है.

दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आने वाले लोगों का पुर्जा कटने के बाद पहले कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा है, इसके बाद चिकित्सक कक्ष में प्रवेश करने दिया जा रहा है.
इस बारे में दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लैब टेक्नीशियन राजकुमार सिंह ने बताया कि यह जांच प्रतिदिन लगभग 150 की संख्या में किया जा रहा है. लैब की व्यवस्था भी यहाँ ही है. जांच की रिपोर्ट 24 घंटे में उपलब्ध करवाई जा रही है.

उन्होंने बताया कि दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न गांवों में भी नियमित रूप से आरटीपीसीआर (RTPCR) और कोविड एंटीजन टेस्ट (Covid Antigen Test) के माध्यम से किया जा रहा है.

Post Top Ad -