गिद्धौर : भलूवाही में शराब पीने से रोका तो दबंगों ने की मारपीट, एक घायल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 3 नवंबर 2021

गिद्धौर : भलूवाही में शराब पीने से रोका तो दबंगों ने की मारपीट, एक घायल

 Gidhaur/ न्यूज़ डेस्क (अभिषेक कुमार झा).:-| बिहार सरकार द्वारा लागू किये गए शराबबंदी कानून को अमलीजामा पहनाने में स्थानीय प्रशासन भले ही लाख दावे कर ले, लेकिन त्योहारों के इस मौसम में थाना क्षेत्र के सुदूर इलाकों में आज भी जाम छलकने का कारवां बिना प्रशासनिक ख़ौफ़ के बदस्तूर जारी है। इसकी बानगी मौरा पंचायत से उद्धत हुई है, जहाँ बीते रात शराब पी रहे दबंगों को मना करना एक अधेड़ को भारी पड़ गया । 

गिद्धौर थाना एवं घायल नवल किशोर यादव।     ◆  gidhaur.com

बताया जाता है कि, मौरा पंचायत के भालुवाही गांव में महफ़िल सजाकर दबंगों की एक टोली दे रात्रि शराब पीकर शोर शराबा कर रहे थे, इसी क्रम में स्थानीय निवासी स्व. धुरी यादव के पुत्र नवल किशोर यादव (45 वर्ष) उन्हें मना करने गए तो भालुवाही गांव निवासी रीतलाल यादव के पुत्र टुनटुन यादव अपने साथियों के साथ उल्टे ही उनपर बरस पड़े और मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया । इस घटना में नवल किशोर यादव के सिर पर गहरी चोट आई है। मंगलवार की देर रात हुए इस घटना के बाद बुधवार सुबह घायल नवल किशोर यादव सहायता के लिए गिद्धौर थाना पहुँचे, जहां तथाकथित तौर पर उन्हें बहला फुसलाकर बिना कार्रवाई के भेज दिया गया । 

इधर, समाचार सम्प्रेषण तक घायल नवल किशोर यादव को प्राथमिक उपचार के लिए गिद्धौर पीएचसी ले जाया जा रहा है।

#Gidhaur, #Crime, #GidhaurDotCom

Post Top Ad -