खैरा : गिद्धेश्वर जंगल में बाबा सवालाख के पास हुई बाइक-टेम्पू में टक्कर, मामा-भांजी घायल


खैरा/जमुई (प्रहलाद कुमार) : खैरा-गरही मुख्य मार्ग पर  स्थित गिधेश्वर जंगल में बाबा सवा लाख मंदिर के निकट एक बाइक एवं टेंपो में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें मामा-भांजी घायल हो गए।

घायल व्यक्ति की पहचान कृष्णा दास की 16 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी, घर मेनीजोर  नैयाडीह  एवं मामा हरिदास के पुत्र किशोरी दास अपनी बाइक से गोपालपुर से पूजा पाठ का सामान लेकर अपने घर नैयाडीह जा रहे थे। इसी दौरान सवा लाख बाबा के निकट विपरीत दिशा से आ रही टेम्पू से टक्कर हो गई और उक्त दोनों का एक्सीडेंट हो गया।

उसी दौरान गांव के कुछ लोग टेम्पू पर सवार थे जिन्होंने घायल मामा-भांजी को पहचाना और उन सबों के प्रयास से घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमुई  भेज दिया गया।

Promo

Header Ads