Gidhaur (न्यूज़ डेस्क) :- आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर गिद्धौर प्रखण्ड के रतनपुर गांव से शनिवार को श्रद्धालुओं का एक जत्था गंगा स्नान को सुल्तानगंज रवाना हुआ।
बता दें, युवा समाजसेवी विनोद सिंह उर्फ नुनूका के द्वारा सैंकड़ों की संख्या में छठ व्रतियों को आधा दर्जन से अधिक ऑटो वाहन से गंगा स्नान के लिए हरी झंडी दिखाकर सुल्तानगंज को रवाना किया गया है। समाज सेवी विनोद सिंह ने बताया कि बढ़ती महंगाई में छठ व्रतियों के लिए गंगा स्न्नान एक आर्थिक समस्या के रूप में खड़ी हो जाती है। इसके ध्यानार्थ क्षेत्र के सैंकड़ों छठव्रतियों को दर्जन भर ऑटो वाहन की व्यवस्था कर गंगा स्न्नान हेतु सुल्तानगंज के लिए रवाना किया गया है। वहीं, नि: शुल्क गंगा स्नान को उत्साहित होकर जा रहे सैंकड़ों छठव्रति ने इस पहल के लिए समाजसेवी विनोद सिंह को साधुवाद का पात्र बताया । इस दौरान स्थानीय युवा वर्ग व बड़ी तादाद में ग्रामीण उपस्थित थे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Gidhaur, #Event, #GidhaurDotCom