गिद्धौर : रजनबान्ध में अग्निकांड, राख हुई लाखों की परिसम्पत्ति, बाल-बाल बचे लोग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 6 नवंबर 2021

गिद्धौर : रजनबान्ध में अग्निकांड, राख हुई लाखों की परिसम्पत्ति, बाल-बाल बचे लोग

 


Gidhaur/गिद्धौर (अभिषेक कुमार झा) :- प्रखण्ड क्षेत्र के सेवा पंचायत अन्तर्गत वार्ड 10 राजनबान्ध गांव का एक घर आगजनी की भेंट चढ़ गया । घटना गुरुवार देर रात की बताई जाती है।

जानकारी अनुसार, स्थानीय निवासी इन्द्रदेव यादव के खपरैल वाले मकान में आगजनी की ये घटना हुई, जिसमें उनके घरेलू सामग्री, खाद्य सामग्री व कपड़े समेत लगभग लाखों की परिसम्पत्ति राख हो गए । आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं, इस आगजनी की घटना में घर के सभी 6 सदयस्  सुरक्षित हैं । 

बता दें, निम्नवर्गीय परिवार से ताल्लुकात रखने वाले अग्निपीड़ित की आजीविका मजदूरी से चलती है। इस घटना में सब कुछ राख जो जाने से जहां श्री यादव को आर्थिक नुकसान हुआ है तो वहीं 6 सदस्यी परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी अब उनके कंधे पर आ खड़ी है। अग्निपीड़ित परिवार ने स्थानीय प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग रखी है। 


हालांकि , सामाचार लिखे लिखे जाने तक पीड़ित परिवार द्वारा मुआवजे सम्बन्धित आवेदन अंचल कार्यालय में नहीं दी गई थी ।

#Gidhaur, #Accident, #GidhaurDotCom

Post Top Ad -