खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 11 अक्टूबर | प्रहलाद कुमार : खैरा प्रखंड क्षेत्र के भिमाईंन पंचायत के चौकीटाँड़ गांव में छठ पर्व को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी एवं खैरा थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने अपील करते हुए कहा कि कोई भी त्यौहार भाईचारे का होता है। इसे शांतिपूर्ण माहौल में मनावे और एक दूसरे को सहयोग करें।
इसके बाद ग्रामीणों ने कहा कि हम लोग इस पर्व में भाईचारा निभाने के लिए सौहार्द पूर्ण वातावरण कायम रखने के लिए सहयोग करेंगे। पदाधिकारी ने कहा कि इसके बावजूद भी प्रशासन की पैनी नजर चौकीटाँड़ पर रहेगी। त्यौहार में आपस में भाईचारा बनाकर रहे। कोई परेशानी हो तो प्रशासन को शीघ्र ही सूचना दें।