खैरा/जमुई (प्रहलाद कुमार) : खडाईच गांव निवासी सहदेव सिंह के खलिहान में बीते रविवार की दोपहर अचानक आग लग गई। जिससे धान और बिचाली जलकर राख हो गया।
आग लगने के बाद धुँआ देखकर कुछ लोगों ने हल्ला मचाना शुरू किया तब गांव के लोग आग बुझाने के लिए दौड़े। कुछ घंटे तक आग बुझाने का प्रयास किया मगर तब तक पूरा धान और बिचाली जलकर राख हो गया।
पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि लगभग दो लाख कीमत का धान एवं बिचाली था। अब हमारे परिवार में भोजन की समस्या पैदा हो गई है और उधर मवेशियों को चारा की भी समस्या खड़ी हो गई है। इस घटना के संबंध में खैरा थाना एवं अंचल कार्यालय को सूचना दी गई है।