ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : गायत्री ज्ञान मंदिर में महानवमी पर हुआ हवन एवं कन्या पूजन

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 15 अक्टूबर | सुशान्त साईं सुन्दरम : गिद्धौर स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर में शारदीय नवरात्र के पवन अवसर पर महानवमी के दिन सामूहिक हवन किया गया. इसमें गायत्री परिवार के सैंकड़ों महिल-पुरुष श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. इसके पूर्व गुरुवार, 7 अक्टूबर को आस्था और उल्लास के माहौल में पूजन संकल्प के साथ शारदीय नवरात्र शुरू हुआ.

नवरात्र के महानवमी के दिन विधिपूर्वक माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना की गई. नवरात्र के दौरान मां के नौ स्वरूपों की पूजा की गई. महानवमी पर बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के सदस्यों ने गायत्री ज्ञान मंदिर में पूजा किया. इसके बाद कन्या पूजन हुआ. जिसमें छोटी-छोटी कन्याओं के चरण धोकर उन्हें तिलक लगाया गया और जिमाया गया.
(इस प्रचार के आगे भी खबर है)

सुबह से ही भक्त श्रद्धा–उल्लास से दर्शन–पूजन करते रहे. गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा वेद पाठों के साथ दुर्गा सप्तशती पाठ और हवन किया गया. साथ ही खिचड़ी का भंडारा भी हुआ, जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने इसे ग्रहण किया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ