खैरा : किन्नर की संदिग्ध मौत, शव पहुंचते गांव में पसरा सन्नाटा, माँ ने लगाया हत्या का आरोप - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 25 अक्टूबर 2021

खैरा : किन्नर की संदिग्ध मौत, शव पहुंचते गांव में पसरा सन्नाटा, माँ ने लगाया हत्या का आरोप

खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 25 अक्टूबर : भिमाईंन पंचायत के चौकीटाँड़  गांव निवासी जागरूक तुरी के छोटे पुत्र धनंजय कुमार उर्फ छोटी उर्फ पूजा का शव ज्योहीं चौकीटाँड़ के तुरी टोला पहुंचा की मां-बहनों की रुदन से गांव में सन्नाटा छा गया। मां शोभा देवी के छाती पीट-पीटकर रोने से अचेत  हो रही थी।

मृतक की मां शोभा देवी ने बताया कि मेरा पुत्र झाझा में अपने साथियों के साथ रहकर नृत्य कला के काम में बरसों से लगा हुआ था। मेरे पुत्र के साथियों के साथ कई बार झगड़ा झंझट भी हुआ था। कल अचानक घर पर यह खबर आई कि मेरे पुत्र का शव एक कमरे में पंखे से फंदा में लटका हुआ है। इस संबंध में मैंने एक आवेदन झाझा थाना को देना चाहा लेकिन मेरे आवेदन को नहीं लिया गया और शव  का पोस्टमार्टम कर मेरे घर भेज दिया गया। मुझे पूरी आशंका है कि मेरे पुत्र ने आत्महत्या नहीं किया है, बल्कि उसके साथियों ने हत्या कर दी है।

Post Top Ad -