खैरा : श्री श्री 108 नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को लेकर 251 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 25 अक्टूबर 2021

खैरा : श्री श्री 108 नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को लेकर 251 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा

खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 25 अक्टूबर : खैरा प्रखंड क्षेत्र के रायपुरा पंचायत के भोड़ गाँव के दुर्गा मंदिर मैं नौ दिवसीय श्री श्री 108 नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर सोमवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान 251 कुंवारी कन्याओं व सुहागबती महिलाओं ने अपने माथे  पर कलश धारण कर लगभग दो किलोमीटर तक नगर भ्रमण किया।

इस दौरान जय घोष के नारे लगाते हुए कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर भोड़ गाँव होते हुए किउल नदी के भोड़ नदी घाट पर पहुंची। जहां वरुण देवता का आह्वान कर कलश में जल भरा गया। जिसके बाद पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंच कर प्रदक्षिणा करते हुए कलश दुर्गा मंदिर के सामने रखकर समाप्त हुआ।

इस दौरान गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े व ध्वनि विस्तारक यंत्र पर उच्चारित हो रहे मंत्रों से माहौल गुंजायमान हो गया. महिलाएं गीत गा रहीं थी वहीं इस दौरान यात्रा की शोभा देखते बनती थी. इस यात्रा में भोड़  सहित कई गाँव के लोग मौजूद थे.

मौके पर वृंदावन धाम से आए यज्ञाचार्य श्री रामभद्र शास्त्री, व्यास शास्त्री, इनके सहयोगी अनंत शास्त्री, आलोक शास्त्री एवं सन्यासी जी महाराज, मुख्य यजमान श्रीराम सिंह, ललीता  देवी, ग्रामीण राजकुमार सिंह, गब्बर सिंह, रंजय सिंह, परमानंद सिंह, कुमुद सिंह, गुनेश्वर सिंह, अंजेय सिंह, भवानी सिंह, पुरोहित विजय पांडेय सहित अन्य कई गाँव के लोग उपस्थित थे.

Post Top Ad -