Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर में दशहरा के मौके पर लगा मेला, रंग बिरंगी दुकाने बनी आकर्षण का केन्द्र

 


Gidhaur/गिद्धौर (अभिषेक कु. झा) :- बिहार प्रान्त में गिद्धौर का दुर्गा पूजा ऐतिहासिक माना गया है। पूर्वाचल जैनागमों में गिद्धौर के दुर्गा पूजा को सर्व प्रतिष्ठित स्थल बताया है। दशहरे को लेकर गिद्धौर में इस वर्ष भी मेले का आयोजन समिति के द्वारा किया गया है। मेले में विभिन्न प्रकार के खेल तमाशे , व बहत्तरीन साज सज्जन से लेश दुकानें आकर्षण का केन्द्र बनी है। 

आपको बता दे , दशकों पूर्व, दशहरा के अवसर पर गिद्धौर के मेला में कभी मल्य युद्ध का अभ्यास, तीरंदाजी, कवि सम्मेलन, नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ करता था एवं मीणा बाजार भी लगाए जाते थे। हाल के वर्षो में इसकी जगह सर्कस, थियेटर व रंग-बिरंगे दुकानों ने ले लिया है। बदलते समय के साथ गिद्धौर के इस मेले को चंदेल वंश के उतराधिकारी महाराजा स्व. प्रताप सिंह ने जनाश्रित घोषित कर दिया था।




#Gidhaur, #GidhaurDotCom


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ