Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :- बिशनपुर पंचायत के पैसरा झिट्टी निवासी दासो यादव को खैरा थाना पुलिस ने बीते दिनों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दासो यादव पर सात ऐसे कांड है जिसमें वह नामजद अभियुक्त बनाया गया था। दासो यादव पर मारपीट करने, जमीनी विवाद के कारण गोली चला कर लोगों को घायल करने, आर्म्स एक्ट , विस्फोटक सामग्री के उपयोग करने जैसे संगीन मामले में धारा जुड़ा हुआ है। खैरा थाना पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए एक लंबे समय से प्रयास में थी, मगर वह चकमा देते हुए बार-बार भाग निकलता था । अंततः खैरा थाना पुलिस को उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। थाना अध्यक्ष सिधेश्वर पासवान ने बताया कि इस पर सीसीए लगाने के लिए प्रस्ताव जिला मुख्यालय को भेजा गया है ।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Khaira, #Police, #GidhaurDotCom