गिद्धौर के 8 पंचायतों में 55494 वोटर करेंगे 807 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, 98 बूथों पर मतदान आज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021

गिद्धौर के 8 पंचायतों में 55494 वोटर करेंगे 807 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, 98 बूथों पर मतदान आज



Gidhaur/ News Desk (अभिषेक कुमार झा) :- पंचायत आम चुनाव को शांतिपूर्ण , निष्पक्ष , पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराए जाने का कारवां शुरू हो गया है। प्रखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर वांछित गतिविधियां चरम पर है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के मद्देनजर मतदाता सूची को भी अद्यतन कर मतदान शुरू करवा दिया गया है। 
प्रखण्ड कार्यालय गिद्धौर से अधिकृत तौर पर प्राप्त आंकड़े की माने तो, पूरे प्रखण्ड में 29371 पुरुष व 26123 महिला मतदाता 807 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
मतदान के लिए गिद्धौर प्रखण्ड भर में कुल 98
मतदान केन्द्र बबाये गए हैं, जिसमें मूल 91 एवं 7 सहायक केंद्र हैं। इनमे से 84 बूथ गिद्धौर थानां क्षेत्र अंतर्गत आती है, जबकि 14 बूथ का दायरा खैरा थाना में आता है। 
गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र में संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या क्रमशः 24 एवं 46 है। बेहतर मतदान करने में कुल 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जबकि गश्ती दल पी सी सी पी की संख्या 51 बताई जाती है। जिला प्रशाशन द्वारा जहां गिद्धौर के 5 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र की संज्ञा दी गई है तो वहीं, क्लस्टर की संख्या 8 रखी गई है । गिद्धौर के लिए निर्धारित 2 जॉन से आवासन की संख्या 05 रखी गई है। 
इधर, चुनाव सम्बंधित प्रत्येक गतिविधियों की मॉनिटरिंग आँचलाधिकारी रीता कुमारी व बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार स्वयं कर रहे हैं, तो वहीं प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, ताकि मतदाता निर्भीक होकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग कर सके।

#Gidhaur, #Election, #GidhaurDotCom


Post Top Ad -