Breaking News

6/recent/ticker-posts

खैरा : 22 पंचायतों से 295 अभ्यर्थियों ने भरा नामंकन पर्चा, बैरिकेडिंग से बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

 



Khaira/ खैरा( प्रहलाद कुमार) :-   आठवें और आखिरी चरण में प्रखंड क्षेत्र के 22 पंचायतों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर शुक्रवार के दिन  से नामांकन के दूसरे दिन कुल 295 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा. नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर सुरक्षा के भारी व्यवस्था की गई थी. शुक्रवार को मुखिया पद के लिए 21 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा. जिसमें 12 महिला और पुरुष9 अभ्यर्थयो ने नामांकन किया  सरपंच पद के लिए 10 महिला और 5पुरुष सहित कुल 15  प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कराया. वार्ड सदस्य पद के लिए 92 पुरुष 82 महिला सहित कुल 174 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. जबकि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 4 पुरुष 11 महिला सहित कुल 15  अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. पंच पद के लिए 32 पुरुष 38 महिला सहित कुल 70 लोगों ने पर्चा भरा. नामांकन को लेकर अलग-अलग सात काउंटर बनाए गए थे. जिसमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और सरपंच पद के लिए एक-एक जबकि वार्ड और पंच पद के लिए दो-दो काउंटर बनाए गए थे. प्रखंड कार्यालय परिसर के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी. कई दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. प्रखंड कार्यालय परिसर के अंदर अभ्यर्थी के साथ केवल प्रस्तावक को ही जाने की अनुमति दी जा रही थी. गेट पर ही सभी को रोक कर रखा गया था और जांच पड़ताल के बाद ही लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी गई थी. नामांकन के पहले दिन शांतिपूर्ण माहौल के बीच नामांकन किया गया.


#Khaira, #Election, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ