सिमुलतला : टेलवा बाज़ार में MLA श्रेयसी सिंह का हुआ स्वागत, ट्रेन ठहराव की रखी मांग

 


Simultala / सिमुलतला (प्रीतम कुमार सिंह) :- बीते शनिवार शाम को जमुई विधायक श्रेयसी सिंह का स्वगत टेलवा मोड़ में दर्जनों महिला -पुरुषों ने फूल माला पहना कर किया। ग्रामीणों ने सिंह को सैंकड़ों लोगों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर टेलवा बाजार हॉल्ट में हावड़ा -मोकामा एक्सप्रेस ट्रेन और पटना - जसीडीह मेमू ट्रेन ठहराव दिलाने का मांग किया। इस दौरान लोगों ने दिग्विजय सिंह अमर रहे और श्रेयसी सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए। लोगों ने सिंह को बताया कि स्व. सिंह के प्रयास से ही टेलवा बाजार हाल्ट बनाना संभव हुआ है। विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह ध्यानपूर्वक उपस्थित लोगों की बातों को सुना। उन्होंने ट्रेन ठहराव का आश्वासन दिया। साथ ही जल्द टेलवा बाजार आने की बात कही। मोड़ में श्रेयसी सिंह का स्वगत सरस्वती देवी, घनश्याम लाल बरनवाल, रंजीत बरनवाल, अशोक गुप्ता, रमेश कुमार, ज्योतिष कुमार पांडा, पुरुषोत्तम कुमार, अजीत कुशवाहा और गुलटेन विश्वकर्मा आदि ने किया। 


Edited by : Abhishek Kr. Jha

#Simultala, #Politics, #GidhaurDotCom

Previous Post Next Post