Gidhaur / गिद्धौर :- बीते दिन गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर आए जमुइ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चिराग पासवान से शुक्रवार को पतसंडा पंचायत के वार्ड नंबर एक के दर्जनो वार्ड वासियों ने मुलाकात कर वार्ड नंबर एक में आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना हेतु लिखित आवेदन सौंपा है। बताया जाता है कि बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के तहत आने वाले आईसीडीएस विभाग द्वारा गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के हर वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना कर केंद्र का संचालन करवाया जा रहा है। लेकिन पतसंडा पंचायत के वार्ड नंबर एक मे विभाग के उदासीन रवैये के कारण आज तक आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना नही की जा सकी है, जिसे लेकर वार्ड वासियों ने अपने वार्ड आंगनबाड़ी केंद्र खुलवाने की लिखित गुहार जमुइ सांसद से लगाई है।वार्ड एक के निवासी मिथलेश कुमार सिंह, सन्नी सिंह, राजेश रजक, दीपक कुमार चौधरी,निहाल सिंह, गौरब सिंह, स्नेह सिंह चौहान,पूनम देवी, राखी देवी, नीलम देवी, शोभा देवी, कविता सिंह,पिंकी देवी,जयमाला देवी, संगीता देवी, पिंकी कुमारी, मीणा देवी,सोनी देवी, प्रीति देवी, सोनी सिंह आदि ने बताया कि हमारे वार्ड में आईसीडीएस विभाग द्वारा जानबूझकर कर पिछले दस सालों से आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना नही की गई है।जबकि गिद्धौर से लेकर जमुइ तक के वरीय पदाधिकारियों से दर्जनो बार उक्त केंद्र के खुलवाने की गुहार हम सबों द्वारा लगाई जा चुकी है।मगर किसी पदाधिकारीयो ने आज तक इस ओर कोई ध्यान नही दिया है, जिसकी वजह से वार्ड एक के बच्चे व गर्भवती महिलाएं कुपोषण का शिकार हो रही है। केंद्र पर जीरो से तीन वर्ष तक के बच्चों को पड़ने वाले जीवन रक्षक टीकों से भी उक्त वार्ड के सभी बच्चे वर्षो से वंचित है। स्नेह सिंह चौहान ने बताया कि जमुइ सांसद चिराग पासवान ने हम वार्ड वासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उक्त वार्ड में अब तक आंगनबाड़ी केंद्र का नही खुलना विभागीय घालमेल को दर्शाता है। मैं इस मामले पर बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री व आईसीडीएस विभाग के डायरेक्टर को पत्र लिख इस मामले के जांच की मांग करुंगा। सांसद ने कहा है कि हर हाल में पतसंडा पंचायत के वार्ड नंबर एक में आंगनबाड़ी केंद्र खुलवाया जाएगा।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Gidhaur, #Politics, #GidhaurDotCom
Social Plugin