Gidhaur/गिद्धौर (अभिषेक कुमार झा).:- गिद्धौर के पतसंडा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक को धमकी भरे पत्र शाखा परिसर में प्राप्त होने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, गुरूवार को शाखा परिसर में अपराह्न 11:30 बजे साधारण डाक द्वारा एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें शाखा प्रबन्धक से 05 लाख रूपये की मांग करते हुए शाखा परिसर में बम फेंक देंने की धमकी दी गयी है । शाखा प्रबंधक को डाक द्वारा प्राप्त इस पत्र भेजने वाले का नाम दोरिक यादव बेटा कपिल यादव ग्राम मगही , पो.-दिग्घी थाना-लक्ष्मीपुर बताया जाता है। प्राप्त हुए इस पत्र से जहां शाखा में भय का माहौल है, वहीं कर्मी डरे -सहमे बैंकिंग कार्य का निष्पादन कर रहे हैं ।
वहीं, मामले को लेकर बैंक के शाखा प्रबंधक पल्लव चंद्र झा ने गिद्धौर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है ।
#Gidhaur, #Banking, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ