Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर के सेवा गांव में फंदे से झूलती मिली 30 वर्षीय महिला का शव, हत्या व आत्महत्या पर संशय बरकरार


  Gidhaur / गिद्धौर :- गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा पंचायत अंतर्गत निचली सेवा यादव टोला में 30 वर्षीय महिला द्वारा फंदे से झूलकर आत्महत्या कर लिए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है । महिला की पहचान सेवा पंचायत के निचली सेवा निवासी पंकज यादव की 30 वर्षीय पत्नी कंचन देवी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि, किसी बात से गुस्सा होकर उक्त महिला बीते दिन बुधवार को तकरीबन 12 बजे के आसपास अपने ससुराल सेवा गांव से झाझा थाना अंतर्गत अपने मायके रजला गांव चली गयी थी। वहीं देर शाम को मायके वालों द्वारा उक्त महिला को सेवा छोड़ दिया गया। रात में ससुराल वाले के सो जाने के बाद घर के बाहर एक भूसा रखे कमरे में फंदे से झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। वहीं , सेवा गांव में हुए इस आत्महत्या की घटना की खबर गिद्धौर पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार, अवर निरीक्षक मसीह चरण कुजूर अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मृतक महिला की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज दिया । वहीं, खबर अपलोड किए जाने तक थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा मृतक महिला कंचन देवी के आत्महत्या से जुड़े हर बिन्दु पर जांच की जा रही है। गौरतलब है कि, मृतिका के पति पंकज यादव सेवा पंचायत से पंचायत समिति पद के उम्मीदवार भी हैं । ऐसे में घटना कब , क्यों और कैसे घटी इस विषय पर परिजन व स्थानीय ग्रामीण कुछ भी बता पाने से परहेज कर रहे हैं , तो वहीं महिला की हत्या हुई है या आत्महत्या इस पर भी संशय बरकरार है। 

 Edited by : Abhishek Kr. Jha

  #Gidhaur, #Accident, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ