Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : ई. श्रम कार्ड निबंधन शिविर का हुआ आयोजन, उद्घाटन को पहुंचे लेबर इंस्पेक्टर

 


Gidhaur/गिद्धौर (अभिषेक) :- असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के निबंधन को लेकर ई. श्रम कार्ड निबंधन शिविर का आयोजन गिद्धौर के सहज वसुधा केंद्र में शुक्रवार को किया गया । इस दौरान लेबर इंस्पेक्टर की मौजूदगी में शिविर का उद्घाटन हुआ।

आयोजन सम्बन्धित जानकारी साझा करते हुए सहज वसुधा केंद्र के भी एल ई दिलीप कुमार दास ने बताया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर ई. श्रम कार्ड निबंधन शिविर का आयोजन किया जा रहा है । यह महाअभियान 17 सितंबर से लेकर 16 अक्टूबर तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं मोबाइल नंबर आवश्यक कागजात के रूप में संलग्न करने होंगे । इसके साथ ही श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गिद्धौर के निर्देशानुसार , 16वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक के मजदूरों को यह सुविधा सहज वसुधा केंद्र गिद्धौर में प्रदान किया जाएगा। 

 आपको बता दें , इस प्रसंग में श्रम अधीक्षक जमुई पूनम कुमारी ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अधिकारिक तौर पर जानकारी सार्वजनिक की थी ।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ