Gidhaur/गिद्धौर (अभिषेक कुमार झा):- गिद्धौर प्रखण्ड प्रमुख शम्भू केशरी ने गिद्धौर रेलवे स्टेशन पहुंचकर अग्निपीड़ितों के जख्मों पर सहानुभूति का मरहम लगाया है।
बुधवार की दोपहर घटनास्थल पर पहुंचे प्रमुख शम्भू केशरी ने सर्वप्रथम पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात कर पूरी घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने आँचलाधिकारी रीता कुमारी से सम्पर्क स्थापित कर जांच उपरान्त पीड़ित दुकानदारों के लिए मुआवजे की मांग की। प्रखण्ड प्रमुख शम्भू केशरी ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए बताया कि, आगजनी की घटना से दुकानदारों को आर्थिक क्षति पहुंची है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से इसके लिए उचित मुआवजे व घटनाक्रम की बरिख से जांच की भी बात कही।
विदित हो, गिद्धौर रेलवे स्टेशन के समीप दो अस्थायी दुकानों में आगजनी होने का मामला बुधवार की अहले सुबह सामने आया था, जिसमे 3 लाख की संपत्ति राख हो गई थी।
#Gidhaur, #Politics, #GidhaurDotCom