Gidhaur/गिद्धौर (अभिषेक कुमार झा) :- कोरोना टीका की दूसरी डोज से वंचित लाभुकों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर गिद्धौर में दो दिनों से लागातार चल रहे विशेष अभियान बुधवार को भी जारी रहा। इसके लिए बुधवार को गिद्धौर के 4 चिन्हित वैक्सीनेशन स्थलों पर कुल 450 लोगों ने कोविड का टीका लेकर अभियान के हिस्सेदार बने।
बता दें, गिद्धौर पीएचसी में एमओआईसी अज़ीमा निशात व बीएचएम प्रियदर्शनी कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से स्वास्थ्यकर्मियों में आपसी समन्वय को बेहतर बनाते हुए वंचित लोगों की दूसरी डोज का टीकाकरण सुनिश्चित कराने के आदेश दिए गए थे। इसके लिये क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान का संचालन करते हुए आशा, आंगनबाड़ी सेविका व जीविका दीदियों की स्वास्थ्य विभाग के इस महावेक्सीनेशन अभियान में अपना योगदान दिया।
#Gidhaur, #Vaccination, #GidhaurDotCom